पुलिस सक्रियता से घबराये दो बदमाशों ने न्यायालय में किया समर्पण

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 12 अप्रैल 2018।जिले के शातिर अपराधियों में शुमार तथा काफी समय से वांछित अमित राय व दस करोड़ की डकैती में आरोपी 25 हजार का इनामी कर्मवीर सिंह उर्फ सोनू ने कल वुधवार को एसीजेएम नंदकुमार के न्यायालय में पुराने मामले की जमानत तोड़वाकर समर्पण कर दिया। पुलिस दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगा मुसाहिब निवासी अमित राय, शहर कोतवाली क्षेत्र के सिद्धेश्वरनगर कालोनी निवासी ठेकेदार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोपी है तो वहीं शादियाबाद थाना क्षेत्र के यूसुफपुर निवासी कर्मवीर सिंह उर्फ सोनू पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से दस किलो सोना लूटने का आरोप है। सोनू पर आंध्रप्रदेश पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित है। अपराधियों पर बढ़ती पुलिस सक्रियता के क्रम में पुलिस इनके ठिकानों पर छापेमारी कर इनपर दबाव बनाने में लगी रही। इस सम्बंध में पुलिस उसके परिजनों को उठाकर पूछताछ में जूटी हुई है। पुलिस की बढ़ती सक्रियता से परेशान होकर पुरानी केस की अपनी मिली जमानत तोड़वाकर न्यायालय में समर्पण कर दिया। इससे पूर्व मंगलवार को सोनू के युसुफपुर अपने घर आने की सूचना पर क्राइम ब्रांच, जंगीपुर, शादियाबाद व नंदगंज की संयुक्त पुलिस टीमों ने धावा बोला पर वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। दोनों आरोपियों के न्यायालय में आत्मसमर्पण से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Visits: 212

Leave a Reply