आंधी बारिश ! किसानों के अरमानों पर फिरा पानी

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) , 11 अप्रैल 2018। प्राकृतिक आपदा के रुप में आयी आंधी और बरसात ने पूर्वांचल में भारी तबाही मचायी है।मंगलवार को आयी तेज आंधी और बरसात से किसान उबर भी नहीं पाये थे कि आज अपरान्ह करीब तीन बजे ओलों के साथ आयी बारिश ने किसानों की कमर ही तोड़ दी। गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी सहित आसपास के जिलों में सैकड़ों बीघा खड़ी फसल आंधी-बारिश से बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश अभी और हो सकती है। अप्रैल के पहले दिन की चक्रवाती हवाओं के कारण यह स्थिति बनी है।क्षेत्र के कई जिलों में बुधवार की सुबह तेज आंधी और बारिश हुई, गाजीपुर के शादियाबाद क्षेत्र के गांवों में बरसात के साथ ओले भी पड़े।

इस असामयिक बरसात से हजारों बीघा खड़ी फसल तथा खेत में काटकर छोड़ी गयी फसल आंधी-बारिश से बर्बाद हो गई। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना कि अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश अभी भी हो सकती है, ने किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। पीड़ित किसानों का कहना है कि यदि ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी तो परिवार की आर्थिक स्थिति टूट जायेगी तथा इस वर्ष परिवार के समक्ष रोटी का संकट आ जायेगा ।पीड़ित किसानों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Visits: 16

Leave a Reply