लोक कल्याण मेला ! कासिमाबाद में लोगों ने देखी सरकार की उपलब्धियां

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 07 अप्रैल 2018 । प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण
होने के अवसर पर दो दिवसीय तहसील स्तरीय लोक कल्याण मेला का शुभारम्भ आज शनिवार को कासिमाबाद तहसील परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी
भगवानदीन द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। मेला में विशिष्ट अतिथि रूप में तहसील कासिमाबाद, ब्लाक प्रमुख श्याम नारायन राम एवं भारतीय समाज पार्टीे नेता जितेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं जगरनाथ राजभर उपस्थित रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी भगवानदीन ने कहा कि इस लोक कल्याण मेला का उद्देश्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ को आम जनमानस में प्रचारित कराते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना है।सरकार की मंशा है कि सरकार द्वारा एक वर्ष मे जो भी कार्य किये गये है और आगे जो कार्य किया जाना हैै उसको जनता के
सामने लाया जाये।जनता को जानकारी उपब्लध कराते हुए जागरूक करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख श्याय नारायन राम ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के विकास के लिए कदम बढ़ा रही है। जनता में जनकल्याणकारी योजनाओ को मेले के माध्यम से प्रचार -प्रसार कराते हुए
पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। सरकार का शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान है शिक्षा हमारे जीवन में बहुत ही
महत्तपूर्ण है जिसे प्राप्त कर व्यक्ति अपने जीवन व देेश हित मे कार्य करता है। उन्होने कहा कि इस्लाम धर्म के पर्वतक मुहम्मद सल्ल
लल्लाहुअलैही वसल्लम ने भी शिक्षा को जीवन का एक महत्तपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि अगर व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करने के लिए हिमालय के पहाड़ों एवं चीन की दिवार के उचाईयो तथा हजारों किलोमीटर दूर तक भी जाना पड़े तो जरूर जायें क्योकि शिक्षा ही विकास की चाभी है जो अज्ञानता के
बन्द दरवाजो को खोलती है। भारतीय जनता पार्टी के नेता जितेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं जगरनाथ राजभर ने उपस्थित ग्रामीणो से सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ को विभागो द्वारा लगाये गये स्टाल के माध्यम से जानकारी लेने का आग्रह किया । कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा विभाग द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर जानकारी ली गयी। लोक कल्याण मेला में नेहरू युवा स्वयं सहायता समूह, पंचायत राज विभाग,जल निगम, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद, आपदा, सिंचाई, बाल
विकास, गन्ना, दुग्ध संघ वाराणसी जनपद गाजीपुर तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को जानकारियां दी गयीं। आपदा विभाग से जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने विषम परिस्थियों में बचाव हेतु उपस्थित लोगो आपदा के बारीकियो की
विस्तृत जानकारी दी। स्टाल पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अपने-अपने
विभागो के सम्बन्धित लाभकारी योजनाओं को जनता मे बताया गया । इस अवसर पर सीडीपीओ चिन्ता देवी, सूचना विभाग के आमिर अंसारी ,धनन्जय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। संचालन बेसिक शिक्षा विभाग के
शमशेर अहमद ने किया।

Views: 33

Leave a Reply