अवैध घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 7 अप्रैल 2018। नजूल की सरकारी जमीन पर अवैध रुप से पट्टा कर बेचने के प्रकरण में कारर्वाई करते प्रशासन ने कई मकानों को धराशायी कर दिया।आज शनिवार को तहसीलदार रमेश मौर्या पुलिस फोर्स व जेसीबी मशीन के साथ आरटीआई मैदान के पास आ धमके।उनके आदेश पर दर्जनों अवैध मकानों को गिरा दिया गया । इसी क्रम में गोराबाजार में भी दो-तीन निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया गया। इससे क्षुब्ध गोराबाजर के लोगों ने पीजी कालेज चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि यहीं रसूखदार लोगों के निर्माणाधीन मकान है उन पर कोई कारर्वाई नही हो रही है पर गरीबों के मकान गिराये जा रहे हैं। जाम की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट विनय गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर हृदयानंद सिंह, कोतवाल राजीव सिंह, गोराबाजार चौकी प्रभारी शिवकुमार हमराहियों व फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया।

Views: 30

Leave a Reply