दोहरा हत्याकांड!पिता पुत्र की हत्या से दहला मंगल मंड़ई गांव
गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),16 फरवरी 2018। सदर कोतवाल क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास मंगल मढ़ई (छावनी लाइन)गांव में हत्यारों ने पिता पुत्र की हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरा क्षेत्र सहम गया है। ग्रामीणों के मुताबिक रात के समय दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये थे । चोर की आशंका में लोगों ने उन्हें भगा दिया था। उसके बाद रामजन्म कुशवाहा 95 वर्ष तथा उनके पुत्र रामकरन कुशवाहा उर्फ रंजीत 45 वर्ष क्षआटा चक्की पर सोने चले गए। सुबह पड़ोस के लोग आटा लेने गए तब चक्की की कोठरी के दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला। तब पड़ोसियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिवार के लोग कोठरी में दूसरे रास्ते पहुंचे तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए। बाप-बेटा अपनी चारपाइयों पर खून से लथपथ पड़े थे। उनके सिर पूरी तरह फट चुके थे। सम्भवतः उनके सिर पर किसी वजनी वस्तु से जोरदार प्रहार कर उन्हें मारा गया था। रामजन्म के दूसरे पुत्र परशुराम इस हत्या के पीछे रात के पहर आए दो संदिग्धों से जोड़ रहे हैं। पीजी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अगुवाई में गांव के लोग धरने पर बैठ गए और बाप-बेटा का शव पुलिस को देने से वह मना कर दिया। उनकी मांग है कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजा और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा, सीओ सिटी हृदय नारायण सिंह, मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद मातहदों को शीघ्र कारर्वाई हेतु आदेशित किया। कोतवाली पुलिस हत्याकांड की जांच में जूट गयी है।
Views: 27