पन्द्रह मार्च से हर गांव जुड़ेगा हाई स्पीड नेट से – मनोज सिन्हा

ग़ाज़ीपुर(उत्तर प्रदेश),16 फरवरी 2018। क्षेत्र पंचायत मनिहारी के युसुफपुर गांव के बेसो नदी तट पर स्थित टंडाबीर बाबा के द्वितीय श्रृंगार उत्सव पर आयोजित समारोह में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस स्थान के विकास हेतु हम सब एक साथ मिल कर मंदिर के निर्माण हेेतु तय करेंगे कि यहाँ का विकास कैसे हो। उन्होने कहा कि आज के युवा देश की शान है इन्हें हम इंटरनेट से जोड़ने पर बल दे रहे है क्योंकि आज किसी के हैसियत कोठी व पैसे से नहीं बल्कि उसके नेटवर्क से जुडऩे से मानी जा रही है। आज तकनीकी के साथ कदम से कदम मिला कर चलना अति आवश्यक है।उन्होंने जनता विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे समय के साथ तकनीकी से जुडकर उसके साथ चलें तभी विश्व में अपना स्थान बना सकेंगे।इसके लिए उन्होंने छात्रों से मल्टी मीडिया माडयूल के माध्यम से अधिकार पूर्वक शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।कहा कि सरकार भारत नेट योजना के माध्यम से गांवों मे हाई स्पीड नेटवर्क पहुचाने की व्यवस्था पहुचाने हेतु अग्रसर है।15 मार्च तक गाजीपुर का हर गांव हाई स्पीड नेटवर्क सुविधा से जुड जाएगा। उन्होंने गांव के पास स्थित श्मशान घाट का भी लोकार्पण किया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ,प्रभुनाथ चौहान , मंदिर निर्माण समिति के कोषााध्यक्ष राजेश जायसवाल ,पंकज दुबे ,ब्रजभूषण दुबे , अजय सिंह , जयप्रकाश त्रिपाठी, सुशील सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 44

Leave a Reply