केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी जिले को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश), 25 जनवरी 2018।केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं रेल एवं संचार राज्य मंत्री भारत सरकार ने शहर के लंका मैदान में 5080 करोड़ की लागत से 121.580 किमी के दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण एवं चैड़ीकरण का शिलान्यास दीप प्रज्जवलित कर किया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मनोज सिन्हा के प्रयास से आज गाजीपुर-मऊ के चार लेन का चौड़ीकरण एनएच29, ह्दयपुर से टिकरी बुजुर्ग तक, लम्बाई- 65.38 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग 3580 करोड़ खर्च लागत एवं गाजीपुर- जमनिया-सैयदराजा खण्ड के चार लेन का चैड़ीकरण एन0एच0-97 लम्बाई 56.200 कि0मी0 लागत 1500 करोड़ का शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि निर्माण में खर्च होने वाले बजट का पूरा श्रेय गाजीपुर की जनता को जाता है। उन्होने कहा कि ताड़ीघाटा बारा मार्ग का जिसका डीपीआर बन रहा है और 10 मीटर चौड़ा करने
का कार्य प्रारम्भ किया गया है । माह अक्टूबर 2018 में इसे 12.25 मीटर
चौड़ा बनाया जायेगा। जोसईपुर, जखनियाॅ, जलालाबाद, दुल्लहपुर जिसकी दूरी 50 किमी तक है उसको भी प्रिसिपल रूप में मानकर जिसका डीपीआर अन्तिम चरण मे है जिसको 2018 में प्रारम्भ किया जायेगा। सैदपुर-बहरियाबाद, चिरैयाकोट मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है। उन्होने ने कहा कि इस साल पहली बार उत्तर प्रदेश को सेन्ट्रल रोड़ फण्ड में 10 हजार करोड़ रूपये दिये गये है। उन्होने प्रदेश के पूरे कार्य को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को कराने को कहा। वाराणसी से हल्दिया तक 1380 किमी0 गंगा नदी पर जल परिवहन के रूप में कार्य किया
जायेगा। यहा चार मल्टीमोटल हब जिसमें वाराणसी, हल्दियाॅ, शहिदगंज और गाजीपुर को जोड़ा गया है। जिसकी कुल लागत
5370 करोड़ है। गाजीपुर ट्रर्मिनल जिसकी लागत 1.75 करोड़ रूपये है का निर्माण माह अप्रैल से शुरू होगा जिसकी क्षमता 12 लाख टन है। इसके निर्माण से विदेशो से आयात किये गये खनिज तेल अन्य मार्गो से आने की अपेक्षा सस्ता रहेगा। इस मार्ग द्वारा गाजीपुर से हल्दिया तक ही नही बल्कि बंगाल में ब्रहम्पुत्रा से बंगलादेश तक एवं म्यामार तक आयात
निर्यात किये जायेगे, जिससे गाजीपुर की आर्थिक व्यवस्था सुधरेगीं। गाजीपुर में डुगलपुर गाॅव से एनएच-31 से यह ट्रर्मिनर जुड़ेगा, जिससे पूर्वी क्षेत्रो में बहुत सी वस्तुओ का आयात-निर्यात होगा। उन्होने कहा कि योजनाओं से उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही है, गंगा का विकास हो रहा है। जल मार्गो पर बडे़-बडे शीप चलेगे, जिससे टूरिज्म बढ़ेगा। उन्होने कहा कि गाजीपुर में जब रीवर पोर्ट बन जायेगा तक इसके उद्घाटन के लिए हवाई
मार्ग से न आकर बल्कि पानी में उतरने वाली सी प्लेन से आयेंगे। संचार एवं रेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिनहा ने जनपद
में कराये गये विकास के कार्यो की उपस्थित लोगो में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में गाजीपुर के लोगो ने अपने जान देकर देश को आजाद किया। जब से नरेन्द्र मोदी जी
प्रधानमंत्री बने है तब से जनपद में विकास से सम्बन्धित बहुतायत कार्य किये गये है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर व दारा सिंह चौहान, एमएलसी केदारनाथ सिंह, विशाल सिंह चंचल , विधायक म अलका राय, डा. संगीता बलवन्त, सुनीता सिंह, सांसद भरत सिंह,हरिनारायण राजभर, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह एवं भाजपा के वरिष्ट नेता
एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।संचालन अनिता सहगल व आभार ज्ञापन मनोज सिन्हा ने किया।

Visits: 77

Leave a Reply