दो लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),25 जनवरी 2018 । क्राइम ब्रांच तथा नंदगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नन्दगंज क्षेत्र के सिहोरी ताल के पास से दो शातिर अपराधियों को बुधवार की शाम गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ तथा अपराधों पर रोकथाम हेत अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के पर्ववेक्षण में थानाध्यक्ष नंदगंज रविंद्र श्रीवास्तव व क्राइम ब्रांच टीम ने यह कामयाबी पाई है। बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्राइम ब्रांंच व थानाध्यक्ष को बजरिया मुखबिर सूचना मिली कि लूट के इरादे से कुछ बदमाश अंधेरे में सिहोरी ताल पुलिया के पास आने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अपने हमराहियों के साथ अपना जाल बिछाया तभी पहलवान पुर की ओर से दो व्यक्ति अंधेरे में आते दिखेे।मुखबिर की निशानदेही पर उनके नजदीक आने पर टॉर्च की रोशनी में दोनों को घेरकर पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया। जामा तलाशी में दोनों के पास से एक एक तमंचा तथा दो दो कारतूस बरामद हुआ कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम लोग अपने गैंग के साथियों के साथ कई जिलों में अपराध किया है। आज लूट के इरादे से आए हैं और अपने साथी धर्मेंद्र यादव पुत्र अवधू यादव निवासी बनकटा थाना जहानागंज आजमगढ़ तथा पिंटू यादव पुत्र रामकिशोर निवासी कारीसाथ थाना जहानागंज आजमगढ़ का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान आप लोगों ने पकड़ लिया।उन्होंने बताया कि गत 1 नवंबर को नंदगंज से पहले पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो गाड़ी को हम चारों लोग लूटे थे और उसी लूटी गाड़ी से 6 नवंबर को हम लोगों ने देवगांव आजमगढ़ क्षेत्र से ट्रक चालक से ₹30000 की लूट की थी। लूट के दौरान अचानक पुलिस के आ जाने से हम लोगों को गाड़ी छोड़ भागना पड़ा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियुक्तों पर गाजीपुर वाराणसी आजमगढ़ गोरखपुर तथा मऊ व अन्य जनपदों में भी अपराधिक मामले दर्ज पकड़े गए अभियुक्त की शिनाख्त शिव बहादुर यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी जलालपुर थाना जहानागंज तथा दूसरा पंचम यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी पलनी थाना सिधारी आजमगढ़ के रूप में हुई ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नंदगंज के अलावा क्राइम ब्रांच प्रभारी विपिन सिंह , उपनिरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी, आरक्षी हरगोविंद दुबे, बसंत लाल, अवधेश राणा थाना नंदगंज तथा कांस्टेबल दिनेश यादव,संजय प्रसाद , आशुतोष सिंह, राम प्रताप सिंह, विजय श्रीवास्तव, विनय यादव व नरेंद्र सिंह क्राइम ब्रांच रहे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ₹5000 नगद इनाम देने की घोषणा की ।

Visits: 88

Leave a Reply