सदर विधायक डा.संगीता बलवंत का साहसिक प्रयास ,अस्पतालों को मिली साठ डाक्टरों की फौज

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),25जनवरी 2018।चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे जिले के चिकित्सालयों को सदर विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत के प्रयास से योग्य चिकित्सकों की सेवाएं प्राप्त होने लगी हैं । पिछले काफीै लंबे अरसे से जिला चिकित्सालय सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर योग्य चिकित्सकों का अभाव हो गया था। इसका खामियाजा क्षेत्र के गरीब,वृद्ध स्त्रियों सहित निम्न तबके के लोगों को उठाना पड़ रहा था क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पैसे के अभाव में वे प्राइवेट अस्पतालों की सेवाएं नहीं ले पा रहे थे।स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि जिला चिकित्सालय में कई विभाग चिकित्सकों केे अभाव में बंद से हो गये थे।

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे जिले में सदर बिधायक आशा के रुप में दिखीं। गरीबों की परेशानियों को देखते हुए सदर विधायक डा.संगीता बलवंत ने प्रदेश की विधानसभा में नियम 51 के तहत यह मामला उठा कर जिले में डॉक्टर नियुक्त करने की मांग की। इसके बाद भी वह रुकी नहीं बल्कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी पत्र लिखकर जिले में चिकित्सकों के नियुक्ति हेतु पहल करने का आग्रह किया। विधायक का प्रयास रंग लाया और स्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिले में 60 चिकित्‍सकों की तैनाती को हरी झंडी दे दी।ऐसे में जिले को अब 60 योग्य डॉक्टरों की सेवाएं मिलने लगेंगी।बताया गया है कि 60चिकित्सकों में से अब तक 27 की नियुक्ति हो चुकी है और शीघ्र ही शेष 33 चिकित्सक जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल होने वाले हैं।

Visits: 65

Leave a Reply