प्रदेश स्थापना दिवस पर रेल राज्य मंत्री ने दिया जिले को तोहफा

मनोज सिन्हा ने किया 64 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश)24 जनवरी 2018। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर राइफल क्लब में आयोजित समारोह में संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने 64 कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास की औपचारिकता निभाई। इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में श्री सिन्हा ने गाजीपुर के संदर्भ में अफीम कारखाने की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अफीम कारखाना की उपयोगिता समझने की आवश्यकता है। अफीम से उत्पादित रसायन से ऐसी कई दवा निर्मित होती है जिनसे लाखों लोगों की जिंदगी सलामत रहती है। कहा कि पहले कच्चे अफीम की पैदावार गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में होती थी जिससे वह क्षेत्र आर्थिक रूप से मजबूत था पर अब अफीम की खेती बंद हो गयी है,इसे पुनः शुरू होना चाहिए । इसी क्रम में उन्होंने कहा कि करइल की उपजाऊ मिट्टी में सिंचाई के कम संसाधन के बावजूद पैदावार भरपूर होती है,इसलिए मुहम्मदाबाद के करइल इलाके में मसूर तथा खेसारी के खेती होनी चाहिए।कहा कि अब इनके कई उन्नतिशील बीज विकसित हो गए हैं, जो स्वास्थ्य के लिए उपयोगी हैं, उनकी खेती पर भी ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत प्रशासन की ओर से गाजीपुर के वॉल हैंगिंग के चयन पर श्री सिन्हा ने कहा कि निश्चित रूप से इसके द्वारा गाजीपुर के लोगों हेतु रोजगार के अवसर सृजित होंगे। श्री सिन्हा ने कहा कि कभी कन्नौज के बाद गुलाब तथा केवड़ा फूल और उसके उत्पाद के लिए गाजीपुर प्रसिद्ध था। उन्होंने कहा कि बगैर पूर्वांचल के विकास के उत्तर प्रदेश का विकास संभव नहीं है। इसके पूर्व डीएम के बालाजी ने श्री सिन्हा का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जिले में संचालित परियोजनाओं, कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत चेयरमैन आशा यादव, नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, विधायक द्वय अलका राय तथा डॉ.संगीता बलवंत, एसपी सोमेन बर्मा, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल सहित भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रेल राज्यमंत्री के प्रतिनिधि सुनील सिंह, संतोष जायसवाल, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, प्रमुख समाजसेवी इं.संजीव गुप्त, भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह के अलावा लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सीडीओ चंद्रविजय सिंह ने तथा संचालन नेहरू युवा केंद्र के सुभाषचंद्र भारती ने किया।

Visits: 52

Leave a Reply