चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स सहित सात अभियुक्त गिरफ्तार 

गाज़ीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मरदह पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर मोटर साइकिल के पार्टस के साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


    मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में गत 26 अक्टूबर 2025  को थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम अपराधियों की टोह में लगी थी। गिऱफ्तार अभिय़ुक्तों में अंजलेश बांसफोर पुत्र दासू बांस फोर निवासी मलेठी थाना दुल्लहपुर, राजन राजभर पुत्र विजय राजभर ग्राम भिथरिया थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, राजन राजभर पुत्र छरछू राजभर निवासी बड़ागांव थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, आकाश बांसफोर पुत्र राजेश बांसफोर, निवासी मलेठी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, कृष्णा बांसफोर पुत्र फेक्कन बांसफोर निवासी मलेठी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, अनिकेत उर्फ अंकित पुत्र संतोष राम निवासी बरही थाना मरदह जिला गाजीपुर तथा विन्ध्याचल राम पुत्र रामअवतार कुमार निवासी ग्राम नसरतपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर रहे। पुलिस टीम के उपनिरीक्षक जुल्फिकार अली द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपूर्द किया गया।

Views: 51

Advertisements

Leave a Reply