दो हत्यारोपी चढ़े पुलिस के राडार पर
गाज़ीपुर। सादात थाना क्षेत्र के मौधिया गांव में गत रविवार को लाठी डंडे से पीटकर सोनू यादव की हत्या के केस में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है। पुलिस ने क्षेत्र के विशुनपुर टड़वा पुल के पास से दो युवकों शालू उर्फ वाहिद पुत्र वसीम उर्फ पुल्लू और दानिश पुत्र अनीश निवासीगण समोगर, थाना सादात को गिरफ्तार कर शालू उर्फ वाहिद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सादात क्षेत्र के मौधियां गांव के समीप गत रविवार की रात धुआर्जुन गांव निवासी सोनू यादव की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी।
थानाध्यक्ष सादात वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि दानिश का अपराधिक इतिहास है, उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। वांछित हमलावरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक द्वय हरिहर प्रसाद मिश्र और अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी मय हमराह शामिल रहे।
Views: 8








