फरार अभियुक्त के विरुद्ध नोटिस चस्पा
गाज़ीपुर। धोखाधड़ी के दर्ज मुकदमे के आरोपी के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर चंदौली जिले की पुलिस गुरुवार को नगर पंचायत सादात में आ धमकी। चंदौली पुलिस गुरुवार को नगर पंचायत सादात के वार्ड छह निवासी कृष्ण कुमार के घर न्यायालय के आदेशानुसार डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया। चंदौली जनपद से आये उपनिरीक्षक अरुणेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी कृष्ण कुमार के खिलाफ वर्ष 2022 में धोखाधड़ी के मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी उसके बाद से ही फरार है। न्यायालय के आदेशानुसार एक सप्ताह में न्यायालय में हाजिर होने का नोटिस उसके घर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर चस्पा किया गया है। यदि आरोपी एक हफ्ते के अंदर न्यायालय में हाजिर नहीं होगा तो उसके घर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई के दौरान साथ में सादात थाना पुलिस सहित काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
Views: 48