वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब निशा यादव व अफ़रोज़ खान के नाम
गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पी. जी. कॉलेज में चल रही दो दिवसीय 51वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समापन समारोह में खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व सचिव कवींद्र नाथ शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के संयुक्त सचिव डॉ. शशिकांत राय तथा प्रो. अजय राय की उपस्थिति रही। श्री शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का रहस्य निरंतर अभ्यास में छिपा है। चाहे खेल हो या जीवन का कोई भी क्षेत्र, जीतता वही है जो अभ्यासरत रहता है।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला प्रक्षेप, हैमर थ्रो और भाला प्रक्षेप जैसी अनेक प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन दौड़ और ऊँची कूद की प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुईं जिसमें पुरुष वर्ग के अंतर्गत 200 मीटर दौड़ में अफ़रोज़ खान प्रथम, जुनैद खान द्वितीय व दीपक कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में अभिषेक यादव प्रथम, अर्जुन यादव द्वितीय व उपेंद्र यादव तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में अफ़रोज़ खान ने बाज़ी अपने पाले में करते हुए प्रथम, दीपक कुशवाहा ने द्वितीय व जुनैद खान ने तृतीय स्थान हासिल किया। ऊँची कूद में अरुण कुमार प्रथम, अफ़रोज़ खान द्वितीय व विकास पाल तृतीय स्थान पर काबिज़ हुए। महिला वर्ग के अंतर्गत 200 मीटर दौड़ में निशा यादव प्रथम, ज्योति यादव द्वितीय व मुस्कान यादव तृतीय स्थान पर रहीं। ऊँची कूद में निशा यादव ने प्रथम, ज्योति यादव ने द्वितीय व निशू शर्मा ने तृतीय विजेता के रूप में अपना स्थान बनाया। पूरी प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग के अंतर्गत अफ़रोज़ खान व महिला वर्ग के अंतर्गत निशा यादव को ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं खेल प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल आयोजन समिति के सदस्यों शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. रामधारी राम व प्रशिक्षक संजय राय की अहम भूमिका रही।
समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीके राय ने, अतिथियों का स्वागत डॉ. कृष्णानन्द चतुर्वेदी ने तथा संचालन डॉ. प्रमोद कुमार अनंग ने किया। इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य ने समस्त के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Views: 46