सरसों के खेत में मिली जली हुई बाइक
गाजीपुर। सड़क के किनारे सरसों के खेत में सोमवार को बुरी तरह जली हुई बाइक लावारिस हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। यह घटना सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय से नाथूपुर मार्ग पर गांव से करीब 150 मीटर की दूरी पर खेत में देखी गयी। सोमवार की सुबह लोग शौच के लिए गये तो पूरी तरह से जली हुई बाइक देखकर अवाक रह गए। धीरे धीरे वहां लोगों की भीड़ लगने लगी और लोग बाइक को लेकर तरह तरह की चर्चा करते रहे। काफी देर तक बाइक के मालिक का पता करने का प्रयास किया गया परन्तु पता न चलने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने जली बाइक के सम्बन्ध में पड़ताल शुरू कर दी। मखदुमपुर चौकी इंचार्ज अविनाश मणि तिवारी ने बताया कि बाइक के इंजन या चेचिस नंबर से बाइक के मालिक का पता कराया जाएगा। बुरी तरह से जली बाइक का लावारिस मिलना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Views: 297