आगलगी में लाखों का सामान खाक

गाजीपुर। आग लगने से तीन झोपड़ियों में रखा लाखों के गृहस्थी के सामान सहित एक भैंस भी जल मरी। 


     करंडा के मेदनीपुर गांव के कमलेश यादव , जितेंद्र और शिवशंकर यादव की झोपड़ी में शुक्रवार को दोपहर लगभग पौने बारह बजे अचानक धुंआ निकलते देख जब तक लोग कुछ समझते,तब तक झोपड़ी से आग की लपटें और तेज धुंआ निकलने लगा। 

      आग लगने की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण चिल्लाते हुए बुझाने की गुहार लगाने लगे। आग की तेज लपटों के कारण झोपड़ी से कोई सामान बाहर नहीं निकल पाया और देखते ही देखते उसमें रखा गृहस्थी का सामान व सारी लेईपूंजी व झोपड़ी में बंधी भैंस जलकर जल कर नष्ट हो गयी। काफी प्रयास के बाद पम्पिंग सेट से पानी लेकर आग बुझाने लगे‌ लोगों की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और तब आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक चारे के लिए भूसा, लगभग 10 कुंतल अनाज एक साइकिल व दो मोटरसाइकिलों सहित चौकी, चारपाई, बिस्तर, पंखा, बिजली का मोटर आदि सब सामान जलकर राख हो गया। 

      सारी लेई  पूजी जलने से तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं और उनके सामने रहने और खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों की मदद की गुहार लगाई है।

Views: 149

Advertisements

Leave a Reply