छह गोवंशीय सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार 

गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाडी में लदे चार गाय व दो बछिया के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

    अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी देवल थाना गहमर गाजीपुर मय हमराह ने देवल तिराहा के पास से एक पिकअप गाडी से छह 04 गोवंशों को बरामद करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

        गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रमोद साव पुत्र स्व0 कारु साव निवासी काली सराय काली पहाड़ी जयनगर थाना लखीसराय जिला लखीसराय बिहार, दीपक साव पुत्र स्व0 नन्द किशोर साव निवासी अलीनगर थाना सुर्जगढा जिला लखीसराय बिहार, मुकेश साव पुत्र जागो साव निवासी वलीपुर थाना पिप्परिया जिला लखीसराय बिहार, राजकुमार पुत्र विनोद साव निवासी जयनगर काली पहाड़ी वार्ड नं0 33 लखीसराय थाना लखीसराय जिला लखीसराय बिहार तथा मुकेश कुमार पुत्र गोकरन लाल निवासी मडाहरि थाना महोली देहात जिला सीतापुर रहे।

     बरामदगी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द चौकी प्रभारी देवल थाना गहमर गाजीपुर, मुख्य आरक्षी सुभाष कुमार, आरक्षी शिवकुमार पाल, मनोज कुमार व अंकित कुशवाहा थाना गहमर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 49

Leave a Reply