चोरी के बिजली केबिल संग तीन गिरफ्तार 

गाजीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस द्वारा एक बण्डल बिजली के केबल तार के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

      अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम सचिवालय से 22/23 मई की रात्रि में चोरी गये बिजली के केबल बरामद करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

        गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप चौहान पुत्र स्व0 प्यारे लाल चौहान, अजीत चौहन* उर्फ आशुतोष पुत्र इन्द्रजीत चौहान तथा नीरज यादव पुत्र शेषनाथ यादव निवासी गण ग्राम बड़हरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर रहे।

        बताते चलें कि विद्युत केबल चोरी के सम्बन्ध में कमलेश पासवान पुत्र स्व. शिवबचन पासवान ग्राम बड़हरा पो. तुरना थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत सचिवलाय में बिजली व्यवस्था हेतु लगाया केबिल 22/23.05.2024 की रात्रि में  ग्राम पंचायत सचिवलाय से चोरी हुआ है।

      बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव, आरक्षी विपिन नायक तथा अखिलेश कुमार सिंह शामिल रहे।

Views: 129

Leave a Reply