किसानों को निःशुल्क बीज का वितरण
गाजीपुर। राजकीय कृषि निवेश केन्द्र कटयां सादात पर सोमवार को किसानों को सरसों, मसूर, गेहूं, मटर, चना के बीज के मिनी किट का वितरण किया गया।
मिनी किट के वितरण के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन शिवानंद सिंह मुन्ना ने किसानों को दो किलो सरसों बीज तथा मसूर के आठ किलो के मिनी किट का निःशुल्क वितरण किया।
अपने सम्बोधन में शिवानंद सिंह मुन्ना ने आ कहा कि खेती को लाभकारी बनाने और किसानों की आय दोगुनी करने पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। किसान भाई खेती के साथ छोटे-छोटे उद्योग भी लगाएं और आर्थिक रूप से मजबूत बने। उन्होंने किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। एडीओ कृषि वीरेन्द्र सिंह और केन्द्र प्रभारी अनिल कुमार सरोज ने किसानों को कृषि संबंधी विभिन्न जानकारी दी। इस दौरान किसान संघ सादात के अध्यक्ष आलोक रंजन सिंह, रामजीत यादव, पिंटू, शिवबचन यादव, नंदलाल यादव, संतोष, अनिल, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Views: 131