मासूम के दिल के छेद का आरबीएस ने सफलता पूर्वक करा। या ऑपरेशन

गाजीपुर। डेढ़ वर्षीय बालक के दिल के छेद का निःशुल्क आपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर मरीज के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने इसके लिए सरकार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा शल्य चिकित्सा में सहयोगी लोगों के प्रति सजल नेत्रों से आभार व्यक्त किया है। 


         बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से लगातार मरीजों को लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जाने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में आरबीएस की टीम द्वारा एक डेढ़ वर्ष के बच्चे के दिल में छेद का निःशुल्क ऑपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। 

डीपीएम प्रभु नाथ ने बताया कि जखनियां ब्लाक के ग्राम वृंदावन निवासी मोहुपाल अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां आए थे। वहां कार्यरत चिकित्सक डॉ एस के सिंह एवं स्टाफ नर्स राजेश के द्वारा इस मामले को आरबीएस की टीम को सौंपा। टीम ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फिर यहां से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ को रेफर कराया गया।

बच्चे को अलीगढ़ तक भिजवाने में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देश दीपक पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

      वहां बच्चा 3 अक्टूबर को भर्ती हुआ और 4 अक्टूबर को सीएचडी का ऑपरेशन निःशुल्क सम्पन्न हुआ। मौजूदा समय में बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि यदि बच्चे को निःशुल्क आपरेशन सुविधा नहीं मिली होती तो परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा होता क्योंकि इस ऑपरेशन में करीब 4 से 5 लाख रुपए परिवार का खर्च होता, जो इतनी बड़ी राशि दे पाने में असफल रहता। 

Views: 76

Advertisements

Leave a Reply