इनामियां बदमाश चढ़ा पुलिस के राडार पर

 गाजीपुर। बरेसर थाना पुलिस द्वारा  दुराचार व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें में वांछित पच्चीस हजार रुपये के इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।


     अपराधियों /वांछित/इनामियां, चोरों/लुटेरों आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने इनामियां अभियुक्त अफसर हुसैन पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम अलावलपुर अफगां थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को युसुफपुर मुहम्मदाबाद से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। 

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अफसर हुसैन के विरुद्ध वर्ष 2022 में थाना बरेसर पर दुराचार का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। वह न्यायालय द्वारा जारी आदेश का भी उलंघन कर फरार चल रहा था। अभियुक्त अफरसर हुसैन के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु पच्चीस हजार* रुपये का इनाम भी घोषित हो चुका था। विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी बालेन्द्र कुमार, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, सुधीर कुमार शुक्ला तथा महिला आरक्षी सनोज व उर्मिला शामिल रहीं।

Views: 37

Advertisements

Leave a Reply