ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर, 2023 तक
गाज़ीपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध जनपद के महाविद्यालयों के स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर, 2023 नियत है।
इस सम्बन्ध में, स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया कि संबंधित कक्षाओं के छात्र छात्राएं अपने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर उसकी एक हार्ड-कॉपी महाविद्यालय कार्यालय में दिनांक- 27 अक्तूबर तक अवश्य जमा कर दें। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने अब तक स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश नहीं लिया है, वे विलंबतम 20 अक्टूबर तक प्रवेश ले लें तथा निर्धारित तिथि तक अपने परीक्षा फॉर्म जमा कर दें।
Views: 122
Advertisements