विद्युत केबल न बदले जाने से विद्युत आपूर्ति में हो रही बाधा
गाज़ीपुर। सादात नगर की विद्युत आपूर्ति हेतु रेलवे क्रासिंग के पास लगे 11 हजार बोल्ट का केबिल जलने के पच्चीस दिन बाद भी आज तक नहीं बदला गया है। इसके चलते नगर के विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। ख बताते चलें कि उपकेन्द्र के निकट रेलवे क्रासिंग के पास लगा सिंगल फेज का 185 एमएम का केबिल बीते 10 सितंबर को अचानक जलकर खराब हो गया। इसके उपरान्त नगर के उपभोक्ताओं को किसी तरह देहात के फीडर से जोड़कर आपूर्ति दी जा रही है। ऐसे में देहात के लिए निर्धारित 18 घंटे की ही आपूर्ति नगर के उपभोक्ताओं को मिल रही है। इसमें भी लोकल फाल्ट व अन्य कारणों से बीच बीच में लाइट ट्रिप करने से कटौती की जा रही है। इसके बदले डबल फेज के केबिल के लिए स्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका है। साथ ही रेलवे अधिकारियों से रेल पटरी किनारे किए जाने वाले कार्य हेतु परमिशन आदि प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। अवर अभियंता मनोज कुमार पटेल ने बताया कि नया केबल लगाने का कार्य रेल लाइन किनारे गड्ढे में एकत्रित बरसात के पानी की वजह से नहीं हो पा रहा है। गड्ढे में पानी कम होने के बाद ही केबल बदले जाने का कार्य हो पाएगा।
Views: 218