कप्तान ने किया चहारदीवारी व गेट का उद्घाटन
गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा कोतवाली मुहम्मदाबाद पर नवनिर्मित चहारदीवारी तथा मुख्य गेट का उद्घाटन शनिवार को फीता काटकर किया गया।
इसके उपरान्त उन्होंने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों,व्यापार मंडल के लोगों के साथ मीटिंग कर उनसे उनकी समस्याओं को सुनकर सुधार के लिए उनसे सुझाव भी लिया गया।
कप्तान ने अपने संबोधन में वहां व्यापार मंडल से आए हुए लोगों से अपने अपने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए जागरूक किया। उनके द्वारा माफियाओं तथा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, एसडीएम मुहम्मदाबाद तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Views: 110