अवैध असलहे संग गैंगस्टर गिरफ्तार
गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताते चलें कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त महबूब पुत्र स्व. मुन्ना निवासी ग्राम नसीराबाद खुर्द थाना हलधरपुर जनपद मऊ को मुखबिर की सूचना पर पूर्वाचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास हैदरगंज से गिरफ्तार कर लिया। दौराने गिरफ्तारी पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से नाजायज देशी तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक बृजेश यादव, आरक्षी बलवन्त सिंह, विकास भारती व दिलीप कुमार थाना मरदह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 61