चोरी की बाइक संग अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


      पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे  अभियान  के तहत, उपनिरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराह मुख्य आरक्षी सुशील मौर्य व आरक्षी  रमन कश्यप द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमौरा गाँव स्थित खेल के मैदान के पास से दिनेश राम पुत्र देवमुनी राम निवासी अकोल्ही थाना नुआव रामगढ़ जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार को चोरी की  मोटर साइकिल होण्डा साईन नम्बर यूपी 61 बीडी 3301 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा स्वीकार किया गया, कि तीन चार दिन पहले उसने भदौरा रोड ग्राम फरीदपुर से चुराया था।

            बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही थाने द्वारा करते हुए उसका चालान न्यायालय को प्रेषित किया गया।

Views: 95

Advertisements

Leave a Reply