दो हत्याभियुक्त चढ़े पुलिस के राडार पर
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र में हुई सनसनी खेज हत्या का सफल अनावरण करते हुए पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गत 16 अगस्त को थाना मरदह क्षेत्र में सिरसी नहर पुलिया के पास दिनदहाड़े बस्तपुर निवासी शिव मूरत राजभर की गोली मारकर हुई हत्याकांड के दो अभियुक्तों को स्वाट/सर्विलांस टीम तथा थाना मरदह की टीम ने हत्या काण्ड का पर्दाफाश करते हुए आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पुराना आपसी विवाद था जिसको लेकर हत्या हुई थी।
हत्या काण्ड के पर्दाफाश में लगी स्वाट/ सर्विलांस टीम तथा थाना मरदह पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार 19 अगस्त 2023 को दो अभियुक्तों को ग्राम महाहर धाम चौराहे से समय रात्रि करीब 01.15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के पास से आलाकत्ल नाजायज पिस्टल 9एम एम मय जिन्दा कारतूस व एक देशी तमंचा .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में श्रीकृष्ण राय उर्फ पिन्टू राय पुत्र स्व. चन्द्रिका राय तथा गोविन्द राय पुत्र श्रीकृष्ण राय उर्फ पिन्टू राय निवासीगण ग्राम कंसहरी थाना मरदह जनपद गाजीपुर रहे। दोनों अभियुक्तों पर दस दस अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से पुलिस अभिरक्षा में दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
Views: 170