नदी में गिरने से युवक की मौत, घर में मातम
गाज़ीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा दयालपुर गांव निवासी अरमान अंसारी (32 वर्ष) की नदी में डूबने से मौत हो गई। उम्मीद जताई गयी कि अरमान शौच हेतु नदी किनारे गये थे और अरमान पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूब गए।
चर्चा रही कि मृतक अरमान के छोटे भाई का निकाह कल ही सम्पन्न हुआ। घर परिवार में चारों तरफ चहल पहल थी और बहुभोज के आयोजन की तैयारी चल रही थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में मातम छा गया। अविवाहित अरमान मोटर बैंडिंग तथा कोचिंग पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई में जूट गयी।
Views: 103
Advertisements