दृष्टिहीन विद्यार्थियों हेतु कार्निया प्रत्यारोपण में संस्था सहयोगी 

गाजीपुर। पवहारी स्मृति परिषद स्टेशन रोड के तत्वावधान में पवहारी अंध विद्यालय के दृष्टिहीन विद्यार्थियों हेतु कार्निया प्रत्यारोपण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इसके  अन्तर्गत जनपद के जखनियां तहसील अन्तर्गत सिखड़ी गाँव निवासी निर्धन परिवार से सम्बन्धित आलोक कुमार का आपरेशन शाह नेत्र चिकित्सालय रामकटोरा, वाराणसी में सम्पन्न हुआ। आलोक कुमार के पिता का देहांत हो गया है और मानक न पूरा होने के कारण इनका आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना है। पवहारी अंध विद्यालय के इस छात्र के आपरेशन में जनपद के कासिमाबाद निवासी मोतीलाल यादव ने आर्थिक सहयोग दिया। इसके पूर्व सिखड़ी की ही कु. मधु का आपरेशन भी विद्यालय कराया गया जिसमें अमेरिका के नार्थ केरोलिन में रह रहे शैलेन्द्र कुमार राय ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया था। डाॅ.शकुन्तला राय संचालिका पवहारी अंध विद्यालय ने कहा कि संस्था भविष्य में भी पवहारी अंध विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ऐसा कार्यक्रम जारी रखेगी।


Views: 124

Advertisements

Leave a Reply