विद्युत बिल भुगतान न करने पर बैंक की बत्ती गुल
गाज़ीपुर। उपभोक्ताओं को कर्ज के रूप में धन देकर उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का दंभ भरने वाले बैंक भी अब स्वू बकायेदारों की टीम ने शामिल हो गये हैं। बिजली बिल का भुगतान न करने पर विभाग ने बैंक की ही बत्ती गुल कर दी। इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है। यह स्थिति बडौदा यूपी बैंक डेढगावां की है जिसके ऊपर लाखों का बिजली का बकाया था। विभाग ने कई बार बैंक को रिमाइंडर देकर बिल का भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद भी जब बैंक ने बकाया नहीं जमा किया तो बिजली कर्मियों ने क्षेत्र के बकाएदारों की बिजली काटते समय बैंक का भी बिजली कनेक्शन काट दिया।
बताया गया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शम्भु कुमार के निर्देश पर सोमवार को विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ प्रवीन मौर्य के नेतृत्व में विद्युत बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने सुहवल, डेढगावां, पटकनियां, रमवल आदि गाँव में जांच की। इस दौरान बडौदा यूपी बैंक डेढगावां सहित 14 बडे बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। इसके साथ ही टीम ने अवैध विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर पांच लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया और दर्जनों उपभोक्ताओं से करीब 70 हजार बकाया राजस्व की वसूली की।
एसडीओ प्रवीण मौर्य ने बताया कि डेढ़गावां स्थित बडौदा यूपी बैंक पर एक लाख से अधिक का बकाया था,जिसके बाद बैंक को नोटिस देकर उसका कनेक्शन काट दिया गया। बैंक को कई बार बकाया जमा करने की बात कही गई थी। बैंक के द्वारा बार-बार गलत मीटर रीडिंग का बहाना बनाया जा रहा था, लेकिन कोई भी लिखित शिकायत नहीं की जा रही थी। जिससे उनका बकाया बढ़कर एक लाख के पार कर गया था। जिसके बाद विभाग के निर्देश पर बैंक का बिजली काटा गया है साथ ही अन्य लोगों की भी बकाया में विद्युत विच्छेदन किया गया है।
Views: 81