जेल से फोन कनेक्शन – जेल अधीक्षक, जेलर व डिप्टी जेलर पर गिरी गाज
जेलर व डिप्टी जेलर निलंबित, अधीक्षक पर कार्रवाई हेतु शासन को पत्र
गाजीपुर। जिला जेल में निरुद्ध बंदियों को मोबाइल फोन पर बात कराने व विपक्षियों को धमकाने के मामले में जेल प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला कारागार के जेलर व डिप्टी जेलर को निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह पर कार्रवाई हेतु शासन को लिखा पत्र लिखा है। डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री द्वारा की गई इस कार्रवाई से जेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि बिहार में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी विनोद गुप्ता द्वारा जेल से फोन पर बात करने और पीड़ितों को धमकाने का मामला संज्ञान में आया था। उसने विपक्षियों को मोबाइल से फोन कर कॉल कर गवाही न देने का दबाव बनाया था और बदले में पैसा देने की भी पेशकश की थी। इस मामले में पुलिस-प्रशासन की जांच से पता चला कि विनोद के साथ ही अन्य कैदियों से सुविधा शुल्क लेकर मोबाइल फोन से उनकी बात कराई गई है। नाम गोपनीय रखनेकी शर्त पर बताया गया कि कई कैदियों द्वारा मोटी रकम खर्च कर वीआईपी सुविधा भी ली जाती है।
मामला संज्ञान में आने पर पुलिस-प्रशासन द्वारा मामले की तहकीकात की गयी और जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इस दौरान डीआईजी जेल की जांच में भी मामले की पुष्टि हुई थी। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल द्वारा जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को निलंबित कर दिया और जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह पर कार्रवाई क
हेतु शासन को पत्र लिखा गया है।
Views: 158