साइंटिफिक सेमिनार में बताया होमियोपैथी की उपयोगिता
गाजीपुर। राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल गाजीपुर में आयोजित साइंटिफिक सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और महात्मा सी एफ हैनिमैन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ राजेंद्र सिंह द्वारा विशिष्ट अतिथि डॉ सुभाष सिंह, डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ होमियोपैथी, कोलकाता को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में प्रो डॉ सुभाष सिंह ने होमियोपैथिक के नवीनतम वैज्ञानिक शोध, तकनीकी नवाचार और भविष्य में होमियोपैथी के विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अध्ययनरत छात्रों को होमियोपैथी के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया। चिकित्सक शिक्षकों ने इस सत्र को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताते हुए इससे सीख लेने का आग्रह छात्र छात्राओं से किया। वक्ताओं ने कहा कि आज के सेमीनार का ज्ञान छात्रों को उनके अकादमिक जीवन में नई दिशा देने में सहयोगी बनेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ डी= पी. सिंह, ए.पी. सिंह, डा आलोक, प्रो सेंगर, प्रो राहुल, प्रो प्रजापति सहित महाविद्यालय स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
Views: 31