करीब डेढ़ लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद
गाज़ीपुर। गहमर थाना पुलिस ने 25 पेटी (1200 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब सहित एक चार पहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख चौवालीस हजार रुपये बताईं गईं है। बताया गया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस टीम ने भदौरा नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का ब्रेजा कार नं. यूपी 32 एमबी 5444 जो भदौरा बस स्टैंड से भदौरा नहर पुलिया से होते स्टेशन रोड चौक की तरफ जा रही थी। वाहन को जब टार्च की रोशनी के माध्यम से रोकने का प्रयास किया गया तो चालक तेजी से वाहन भागने लगा। पुलिस टीम ने उस वाहन का पीछा किया तो चालक कार को सड़क के किनारे छोड़कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया। वाहन चेक करने पर उसमें कुल 25 पेटी 8 पीएम ( 180 एम एल के 1200 पाउच कुल मात्रा 216 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोंग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पुष्पेश चन्द्र दूबे चौकी प्रभारी सेवराई मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 62