स्वर्वेद ज्ञान महामंदिर शताब्दी समारोह 06 दिसंबर से 

वाराणसी। स्वर्वेद महामंदिर धाम मुडली उमरहां के शताब्दी समारोह महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 06 दिसंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ सम्पादित किया जायेगा। इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं और शिष्यों के लिए 200 एकड़ क्षेत्र में महायज्ञ पूजन की व्यवस्था की गई है। जिला उपदेष्टा केशव सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विहंगम योग संत समाज के इस 101वें वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी होंगे। संत प्रवर विज्ञान देव महाराज ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण दिया है।  बताया गया कि कि दो दिवसीय कार्यक्रम में 06 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अ अंकित श्वेत ध्वजारोहण और आसन, प्राणायाम, ध्यान का कार्यक्रम  होगा। सायं 6 से 09 बजे तक संत प्रवर विज्ञान देव महाराज की जय स्वर्वेद कथा होगी। 07 दिसंबर को सुबह 6 बजे से आसन, प्राणायाम, ध्यान होगा। इसके अलावा 09 बजे से 25000 कुंडीय महायज्ञ की शुभारंभ होगा। सायं 05 बजे से 08 बजे तक संत प्रवर विज्ञान देव महाराज की दिव्यवाणी होगी। 08 बजे से श्रीं स्वतंत्र देव महाराज की अमृतवाणी प्रस्तुत की जाएगी।


Views: 160

Advertisements

Leave a Reply