छात्रों में गणित और विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करें शिक्षक – डॉ. अनिरुद्ध प्रधान
मानव समाज के आधार स्तंभ हैं गणित और विज्ञान- प्रो. अजय राय
गाजीपुर। क्रिएटिव विज़न सोसाइटी द्वारा संचालित नई होराइजन एकेडमी में “गणित एवं विज्ञान प्रतिपाद्य” विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा के ख्याति प्राप्त गणितज्ञ प्रोफेसर डॉ. अनिरुद्ध प्रधान ने कहा विज्ञान और गणित की प्रगति में भारतीय सांस्कृतिक-आध्यात्मिक परिवेश का अप्रतिम योगदान रहा है। आज उन्नत वैज्ञानिक युग में समय और दूरी का आकलन करना आसान हो गया है तथा प्रकाश के वेग के सापेक्ष जटिल वैज्ञानिक प्रश्नों का उत्तर पाना भी संभव हो गया है, कणाद ऋषि ने पृथ्वी चंद्रमा की दूरी तथा गति सिद्धान्तों की गणना हजारों साल पहले ही कर लिया था। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों में गणित और विज्ञान के प्रति स्वाभाविक अभिरुचि पैदा करनी होगी। प्रो. प्रधान ने गणित और ज्योतिष के अन्योन्याश्रित संबंध को रेखांकित करते हुए स्वस्थ तथा प्रगतिशील समाज की संरचना में गणित के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सोसाइटी के प्रबंध निदेशक प्रो. अमर नाथ राय ने कहा कि शैक्षिक अधिगमों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रेडिट बेस्ड परीक्षा प्रणाली का बोझ किशोर बच्चों के मन-मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव न डाले। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का उद्देश्य सिर्फ अंक प्राप्त करना नहीं बल्कि ज्ञान प्राप्त करना होना चाहिए। एकेडमी के शैक्षणिक निदेशक प्रो. अजय राय ने गणित और विज्ञान को उन्नत मानव समाज का आधार स्तंभ बताते हुए महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन के विविध प्रसंगों का उल्लेख करते हुए छात्रों में गणितीय प्रश्नावली का अध्ययन करने के लिए मौलिक प्रतिभा को विस्तार देने की आवश्यकता पर बल दिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में न्यू होराइजन एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा राय, किरणबाला राय तथा कनक राय ने मुख्य अतिथि डॉ. अनिरुद्ध प्रधान को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
Views: 82