दो करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, स्वाट, सर्विलांस एवं जमानियां कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 915 ग्राम हेरोइन बरामद कर लिया। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए बताई गई है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जमानियां रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि संयुक्त पुलिस टीम ने वाहन व संदिग्ध लोगों की चेकिंग के दौरान दोपहर में क्षेत्र के करमहरी पुल के पास बाइक सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 915 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस गिरफ्त में आये अभियुक्तों की पहचान प्यारे चौधरी पुत्र मुक्खन चौधरी निवासी नरसिंहपुर थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर व अशोक कुमार पुत्र इद्रीश नट निवासी तेहरा चौरस्ता थाना बिहिया जनपद भोजपुर (बिहार) रहे। बरामदगी के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर, विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों हेरोइन तस्करों न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार मय हमराह थाना जमानिया जनपद गाजीपुर , उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा प्रभारी सर्विलांस तथा स्वाट टीम जनपद गाज़ीपुर शामिल रहे।
Views: 124