दस हजार की रिश्वत लेते सहायक लेखाकार गिरफ्तार      

गाजीपुर। सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सैदपुर के कंप्यूटर ऑपरेटर/सहायक लेखाकार को एक सहायक अध्यापक से दस हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।                                           बताते चलें कि सैदपुर क्षेत्र के मलिकपुर गांव  निवासी यशवंत कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय ककरही में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। वह गत 28 अक्टूबर को विभागीय कार्य से विद्यालय में सूचना देकर बाहर गये थे। उसी दौरान विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय पहुंचे और उन्होंने उन्हें वहां न पाकर अनुपस्थित कर दिया। जानकारी होने पर जब अध्यापक खंड शिक्षा कार्यालय सैदपुर पहुंचा, तो वहां मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर/सहायक लेखाकार सुजीत शर्मा ने उन्हें उपस्थित दर्शाने के एवज में खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर दस हजार रुपए की मांग किया। विभागीय कार्य से ही बाहर जाने की जानकारी देने के बाद भी वह दस हजार रुपए लिए बगैर उस दिन उपस्थित दर्शाने को तैयार नहीं हुआ। इससे क्षुब्ध होकर पीड़ित अध्यापक ने इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी कार्यालय में की।         इस मामले में कार्रवाई हेतु एंटी करप्शन टीम गुरुवार को वाराणसी से आयी और कंप्यूटर ऑपरेटर सुजीत कुमार शर्मा निवासी अतरौली, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र गाज़ीपुर को दस हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ लेकर सैदपुर कोतवाली पहुंची। गिरफ्तार करने वाली टीम के इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामले के संबंध में सैदपुर कोतवाली में कार्रवाई की गयी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहित मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, अश्वनी पांडेय, आरक्षी अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप सिंह, चंदन उपाध्याय, विनय यादव आदि शामिल रहे।


Views: 272

Advertisements

Leave a Reply