बगैर मुआवजा दिए जमीन लेने से भू स्वामियों में आक्रोश

गाज़ीपुर। नवनिर्मित हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 124-डी पर जनपद के सादात में अधिग्रहीत किए जाने वाले संरचना को खाली करने के लिए दो माह का नोटिस तो दिया गया लेकिन डेढ़ माह बीतने के बावजूद अभी तक एक भी भवन स्वामी को मुआवजा की धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है। मुआवजे का भुगतान न होने से लोगों में विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें कि वर्तमान में स्थिति यह है कि मुआवजा दिए बगैर ही कार्यदाई संस्था द्वारा कई लोगों के संरचना को ध्वस्त भी किया जा चुका है। मुआवजा न मिलने से आक्रोशित भू स्वामियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही हमें मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया तो हम सड़क पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
उल्लेखनीय है कि सैदपुर से मरदह तक वाया सादात, जखनियां निर्माणाधीन एनएच 124 डी मार्ग पर सादात और डहन गांव के संरचना का अवार्ड काफ़ी दिनों से रुका था। इसमें सादात के स्ट्रक्चर का अवार्ड जहां बीते 10 सितम्बर को जारी हुआ था, वहीं डहन गांव का अवार्ड एक हफ्ते पहले ही जारी हुआ है। अवार्ड जारी होने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा संरचना प्रतिफल नोटिस मकान मालिकों को देते हुए 60 दिन में संरचना हटाने को कहा है। डहन को छोड़ दें तो सादात में अवार्ड जारी हुए डेढ़ महीने बीत गए लेकिन एक भी संरचना का मुआवजा भुगतान नहीं किया गया और कई लोगों को मुआवजा दिए बगैर ही उनका आशियाना हटा दिया गया। इसे लेकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति लोग आक्रोशित हैं और कभी भी उनका गुस्सा फूट सकता है।


Views: 133

Advertisements

Leave a Reply