बीईओ संग अभद्रता पर बीएसए ने दो शिक्षकों को किया निलम्बित
गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में दो दिनों से चल रहे मामले का पटाक्षेप करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने करंडा ब्लाक के दो अध्यापकों मानवेन्द्र सिंह व चंद्रशेखर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं इस मामले की जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम का भी गठन किया है।
बताते चलें कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के आदेश के क्रम में पूरे प्रदेश के सभी शिक्षा संकुलों पर 15 अक्टूबर को शिक्षकों की बैठक आयोजित कर छात्रों को निपुण बनाने संबंधी एजेंडे पर चर्चा की जानी थी। यह बैठक विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के उपरांत ही की जानी थी। इसकी मानीटरिंग के लिये सभी बी एस ए , बी ई ओ ,एस आर जी व ए आर पी को महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में विकास खंड करंडा में भी सभी संकुलों में अपराह्न 2.30 बजे से 4 बजे के बीच शिक्षकों की मीटिंग विकास के विभिन्न शिक्षक संकुलों पर आयोजित होनी थी लेकिन शिक्षा संकुल मुड़वल की मीटिंग में सभी आदेशों की धज्जियां उड़ा दी गयी। मुड़वल संकुल के शिक्षक दोपहर बाद अपने विद्यालयों को समय से पहले ही बंद करके बैठक स्थल कंपोजिट विद्यालय धितुआं,करंडा पर एकत्रित हो गये। वहां विद्यालय पर उन्होंने जमकर भोज किया और अध्यापक खा पीकर मीटिंग समय से पूर्व ही चलते बने। उसी दौरान खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रवीन्द्र सिंह मीटिंग मे प्रतिभाग व पर्यवेक्षण करने हेतु धितुआं विद्यालय पर पहुंचे तो देखा कि मुड़वल संकुल के अधिकांश शिक्षक मीटिंग के निर्धारित समय से पूर्व ही घर जा चुके थे। धितुआ विद्यालय पर वहां कार्यरत शिक्षक उपस्थित सहायक अध्यापक चंद्रशेखर सिंह से संकुल बैठक का रजिस्टर बी ई ओ करंडा द्वारा मांगा गया, जिससे विवाद शुरू हुआ। विवाद बढ़ता देख बी ई ओ वहां से चले गये और समीपवर्ती संकुल कुसुम्हीकला की मीटिंग में प्रतिभाग करने प्राथमिक विद्यालय सहेंड़ी पर चले गये। इसी बीच समय से मीटिंग में प्रतिभाग न करने की कार्यवाही के भय से दो शिक्षक नेताओ मानवेन्द्र सिंह व चंद्रशेखर सिंह पीछा करते हुये सहेड़ी पहुंचकर पुनः बी ई ओ करंडा से उलझकर दबाव बनाने लगे। सहेड़ी में शिक्षकों के साथ बैठक कर रहे बी ई ओ को मीटिंग से बाहर बुलाकर अपमानित करने का प्रयास किया लेकिन बी ई ओ करंडा शिक्षक नेताओं के दबाव में आये बिना तुरंत घटना की जानकारी बी एस ए व पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी थी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी अध्यापकों ने बीएसए की मुसक परिक्रमा शुरू कर दी। इसके बावजूद बीएसए ने निष्पक्ष होकर दोनों शिक्षक नेताओं पर अनुशासनहीनता, शासकीय कार्यों में व्यवधान व शिक्षक कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कार्य के आरोप में निलंबित करते हुये तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। जांच खंड शिक्षा अधिकारी सदर ,जखनियां व कासिमाबाद को संयुक्त रूप से सौंप दी गयी है ।
बताते चलें कि पीड़ित बीईओ ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर दोनों शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
बीईओ की तहरीर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाने को भेज दी है।
Views: 140