एडीओ पंचायत रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के लाख प्रयास के बावजूद घूसखोर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बेखौफ होकर धन उगाही में लगे हैं।
जनपद में आज तक करीब दस लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है फिर भी घूसखोर रिश्वत लेते से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताज़ा मामला मरदह विकास खंड के एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह का है। जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये का घूस लेते हुए उन्हें सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी के टीम ने रंगेहाथ धर दबोच । सतर्कता टीम आरोपित एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह को गिरफ्तार कर वाराणसी अपने कार्यालय ले गयी जहां उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गयी।
बताते चलें कि मरदह क्षेत्र के पप्पू पासवान अपने भतीजे के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विकास खण्ड कार्यालय गये थे। जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। बगैर घूस लिए एडीओ पंचायत जन्म प्रमाण पत्र देने को तैयार नहीं हुआ। परेशान पप्पू पासवान ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सर्तकता अधिष्ठान वाराणसी में की।
आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सर्तकता अधिष्ठान की टीम ने जांच की तो आरोप सही पाया गया। इस पर शुक्रवार को सतर्कता विभाग की टीम मरदह विकास खंड कार्यालय पर आ धमकी। पहले से तैयार टीम ने रिश्वत के पांच हजार रुपये लेते ही एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह को दबोच लिया। सतर्कता टीम की
कार्रवाई से विकास खंड कार्यालय में भगदड़ मच गयी। घूसखोर एडीओ को लेकर टीम अपने कार्यालय वाराणसी निकल गयी।


Views: 180

Advertisements

Leave a Reply