पशु आरोग्य मेले में हुआ पशुओं का इलाज

गाज़ीपुर । भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के रानीपुर ग्राम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेले में पशुओं का निशुल्क इलाज और दवा वितरण किया गया। पशु मेले में पशु चिकित्सा, पशु प्रजनन, बंध्याकरण, टीकाकरण, कृमि नाशक, पशुओं का बीमा, लघु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन का इलाज किया गया।


पशुओं को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भांवरकोल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक सिंह द्वारा पशुपालकों को जागरूक किया गया। वहीं डॉ अरविंद यादव ने पशुओं में बाहरी परजीवी जैसे – जू, किलनी व कुटकी जैसे परजीवियों से बचाने के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह और दवा लेने की जानकारी दी। उन्होंने बिमारी से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालकों को और जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह फार्मासिस्ट, विजय एमटीएस, संजीत कुमार,अनुज चालक, पैरावेट, मारकंडेय, उपेंद्र, अशफाक ,अजय,संदीप , पंकज ,अशोक एवं पशुपालक गण मौजूद रहे

Views: 61

Advertisements

Leave a Reply