नाजायज हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार 

  • गाज़ीपुर । खानपुर थाना पुलिस ने 120 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना खानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम खरौना स्थित हनुमान मन्दिर के पीछे से दो अभियुक्त को 120 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामलखन यादव पुत्र चौथी निवासी ग्राम अड़ारे बहेरी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर व प्रिंस यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम अटहरपार थाना चंदवक जनपद जौनपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा मोहित राजभर निवासी ग्राम हिसामपुर बोदरी थाना चंदवक जनपद जौनपुर से पैसे देकर मादक पदार्थ खरीदकर सुनसान स्थान पर बेचा जाता है। अभियुक्त मोहित राजभर की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही के साथ न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमल भूषण राय मय हमराह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।


 

Views: 469

Advertisements

Leave a Reply