लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज 

वैदिक विधि विधान से सम्पन्न हुई पंच पूजा


गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ में  विजय दशमी के अवसर पर पारंपरिक पंच पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री स्वामी भावानीनंदन यति जी द्वारा वैदिक विधि विधान से ध्वज पूजन, शक्ति पूजन, शास्त्र पूजन, शस्त्र पूजन, शमी पूजन किया गया।

विजयादशमी उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मभूषण से अलंकृत प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलाधिपति प्रो. जेपी लाल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आंनद त्यागी, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की कुलपति प्रो. कविता शाह, देवरिया के जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, कुटुम्ब प्रबोधन के प्रांत अधिकारी डॉ. शुकदेव त्रिपाठी, जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव, डॉ. रमाशंकर राजभर रहे। कन्या महाविद्यालय हथियाराम के प्राचार्य डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मठ की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला। प्रो. आंनद त्यागी ने कहा कि सिद्धपीठ के प्रीतिनिधि के रूप में पूज्य महाराज इस क्षेत्र के आध्यात्मिक विकास के साथ ही सामाजिक समस्याओं को दूर करने के लिए सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने समता, समानता, संस्कार, शिक्षा के लिए यत्न किया है, जिसकी पुष्टि आज के समारोह में सभी वर्गों की उपस्थिति है।

मुख्य अतिथि प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि संस्कृत हमारी संस्कृति का आधार है। इस आध्यात्मिक पीठ पर आने से यह बोध होता है कि हम किसी दूसरी पुरी में आ गए हैं। पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि समय द्रुत गति से निकल रहा है, हमें इसकी पहचान करनी होगी। कुम्हार कभी भी टूटे घड़े को चाक पर नहीं चढ़ाता है। वह दूसरी मिट्टी लेकर सृजन करता है। यह भौतिक शरीर मिट्टी घड़े के समान है। यदि हम राष्ट्र और समाज के लिए इस जीवन में कुछ कर जाएं तो यही इस जीवन की सार्थकता होगी। शारदीय नवरात्र के मुख्य यजमान झुन्ना सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला तथा बुढ़िया माई का भोग प्रसाद भेंट किया।

तीन बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराये वाराणसी के प्रोफेसर अमर बहादुर सिंह व प्रोफेसर अमर ज्योति सिंह द्वारा प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था आबजर्वर फाऊंडेशन वाराणसी द्वारा पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय के उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, सत्यानंद यति, डॉ. मंगला सिंह, डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी, प्रो. अमर ज्योति सिंह,, जितेंद्र सिंह वैभव, स्वामी मोहनानंद यति सहित काफी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सानंद सिंह ने किया।

 

Views: 101

Advertisements

Leave a Reply