चोरी की बैटरी व चार्जर सहित तीन गिरफ्तार
गाज़ीपुर । नोनहरा थाना पुलिस टीम ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को एक ई-रिक्शा चार्जर व दो बैटरी के साथ गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि चोरी के सम्बन्ध में थाने पर दर्ज मुकदमें में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को हरदिया भट्ठा थाना नोनहरा गाजीपुर के पास से सुबह करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पीयूष कनौजिया पुत्र रविन्द्र कनौजिया ग्राम नोनहरा थाना नोनहरा, रोशन राजभऱ पुत्र धर्मचन्द राजभऱ तथा देवेन्द्र राजभर पुत्र रामदरश राजभर निवासीगण ग्राम प्यारेपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर रहे। पुलिस ने इनके कब्जे से ई-रिक्शा चार्जर सहित दो बैटरी भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सोनकर थाना नोनहरा मय हमराह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 8