दो मोटर साइकिल व अवैध गांजे संग दो अभियुक्त गिरफ्तार
गाज़ीपुर । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दुल्लहपुर थाना पुलिस ने दो मोटर साइकिल व 1.250 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना पर पंजीकृत मुकदमें से संबंधित दो अभियुक्तों राजू यादव उर्फ बिहारी पुत्र दुखन्ती यादव निवासी रामसिंहपुर थाना भुडकुडा गाजीपुर तथा राजेश राम पुत्र कंचन राम निवासी पदुमपुर मैगाराय थाना भुडकुडा गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 1250 ग्राम गांजा व एक मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर एक अन्य चोरी की मोटरसाईकल बरामद की गई । राजू यादव पर सोलह तथा राजेश राम पर छह अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
…………………………………
.
Views: 268