गरीबों के जीवन में खुशहाली लाना प्रधानमंत्री का सपना 

गाजीपुर । भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के पूर्व भाजपा सांसद प्रत्याशी पारसनाथ राय ने सादात क्षेत्र के ग्राम शिशुआपार, बड़ी मठिया, सोनहरा, टोडरपुर में सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। ग्राम पंचायत शिशुआपार में प्रद्युम्न राय के आवास पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रहे हैं। भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक पांडेय, विकास राय, रामजीत यादव, कुशल त्रिपाठी, दर्शन राय, आशुतोष राय सहित सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।


 

Views: 43

Advertisements

Leave a Reply