अति प्राचीन रामलीला मंचन का शुभारंभ एकादशी से

गाज़ीपुर । अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में संचालित चलायमान रामलीला का मंचन एकादशी, 28 सितंबर से आरम्भ होगा। “वंदे वाणी विनायको” के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा 28 सितंबर को


सांयकाल सात बजे से अतिप्राचीन राम चबूतरा, हरिशंकरी गाजीपुर पर राम सिंहासन, धनुष मुकुट पूजन कार्यक्रम कमेटी के पदाधिकारियों और वालेंटियर्स के साथ, नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेंद्र नारायण, एसडीएम प्रखर उत्तम एवम सीओ सिटी सुधाकर पांडेय के संयुक्त कर कमलों द्वारा होगा। इसके उपरांत अगले दिन 28 सितंबर को प्रथम दिन के रामलीला मंचन में नारद मोह, रामजन्म लीला का भव्य प्रसंग हरिशंकरी में ही सम्पन्न होगा।

 

Views: 58

Advertisements

Leave a Reply