शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम हेतु भेंजा 

गाजीपुर। वाराणसी भटनी रेल मार्ग पर सादात – जखनियां रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार की रात में किलोमीटर संख्या 105 के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।


शव की पहचान सत्यम सिंह  पुत्र पिंटू उर्फ लाठी सिंह निवासी टड़वा भवानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के रूप में की गयी। मामला सादात और शादियाबाद थाना क्षेत्र के बीच का होने के कारण शव को किसी थाने ने अपने कब्जे में नहीं लिया। अन्ततः शव को  जीआरपी औड़िहार ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Views: 350

Advertisements

Leave a Reply