अधिग्रहित भूमि स्वामी मुआवजे के लिए फाइल करें जमा
गाजीपुर। जनपद में निर्माणाधीन एनएच 124 डी मार्ग पर सादात क्षेत्र में रुका संरचना का अवार्ड कार्य एक बार फिर से आरम्भ हो गया है। क्षेत्रीय लेखपाल रामाशंकर सिंह द्वारा मंगलवार से संरचना प्रतिफल नोटिस मकान मालिकों को दिया जा रहा है। कहा गया कि मुआवजा संबंधी फाइल तैयार कर तहसील के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित एनएच कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है और 77 नोटिस में करीब 132 लोग आच्छादित हैं। जिनका मकान अधिग्रहण कर लिया गया है, वह लोग शीघ्र फाइल जमाकर प्रतिफल प्राप्त कर लें l
बताते चलें कि सैदपुर से सादात, जखनियां होते हुए मरदह तक जाने वाली इस सड़क पर अवार्ड घोषणा और नोटिस जारी होते ही एनएचआई द्वारा जोर-शोर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
वहीं कुछ लोग इस निर्णय से इत्तेफाक नहीं रखते हुए इसे नियमविरुद्ध बताया है। उनका कहना है कि आबादी वर्ग 6 (2) मालिकाना हक वाली भूमि से सरकारी जमीन बताकर सरकार केवल एक गुणा प्रतिफल देकर आशियाना उजाड़ रही है, जो नियम विरुद्ध है। नियमानुसार दोगुना प्रतिफल दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही उजड़े आशियाना वाले गरीबों के पुनर्वास की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
Views: 145