फरार अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने लड़की भगाने के दर्ज मुकदमे में नामित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र केदार राम निवासी ग्राम बड़ागाँव थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को मंगलवार समय करीब 10.30 बजे दुल्लहपुर बाजार के चौहान मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि वादी मुराली राम पुत्र छट्टू राम निवासी रामपुर पतारी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर द्वारा गत ग्यारह सितम्बर को अपने लड़की को अभियुक्त द्वारा भगा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दिया गया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव व आरक्षी रोहित कुमार तथा विनोद भारती थाना दुल्लहपुर गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 131
Advertisements